कतरास।टुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनीयाडीह थाना के मछीयारा निवासी अजमेरुण बीबी की मृत्यु दिनांक-8 अप्रैल को हाथी द्वारा कुचलने से हो गई थी, किसान नेता सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह आज पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी, साथ ही साथ मृतक के 3 माह की बच्ची के दूध की व्यवस्था के लिए आर्थिक सहायता दी, इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि इस घटना से वन विभाग की लापरवाही साफ दिखती है। जंगल में हाथी आने की सूचना वन विभाग द्वारा गांव वालों को नहीं दी गई थी। अगर वन विभाग द्वारा हाथी आने की सूचना गांव वालों को दी गई होती तो आज अजमेरुण बीवी जीवित होती। वन विभाग से मैं मांग करता हूं कि पीड़ित परिवार को मुआवजा की राशि का भुगतान जल्द से जल्द हो, वन विभाग को तत्काल एक गाय की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि दुध से 3 माह की बच्ची का जान बच सके, साथी ही साथ मृतक के परिवार के एक सदस्य को वन विभाग में रोजगार मिले। इस अवसर पर यूथ फोर्स के वरीय नेता सचिन मंडल, इम्तियाज अंसारी, महेंद्र दास आदि उपस्थित थे।