बिहार। गया दिव्यांग जनों को पथ परिवहन निगम अपने बसों में 50 किलोमीटर तक यात्रा मुफ्त कराने का फैसला किया है जो कल्याणकारी व स्वागत योग है। जनता दल यू के नेता विनोद कुमार ने दिव्यांग जनों को मुफ्त यात्रा की घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। विनोद कुमार ने बताया कि दिव्यांग जनों को मुफ्त यात्रा की लाभ लेने के लिए कम से कम 40% दिवयांगता होनी चाहिए।दिवयांग जनों के पास पूर्व के दिवयांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जन्म तिथि का प्रमाण पत्र तथा दो स्टाम्प आकार का रंगीन फोटो पथ परिवहन निगम को देना होगा।पथ परिवहन के द्वारा दिव्यांग जनों को यूनिक संख्या उपलब्ध कराई जाएगी।श्री कुमार ने बताया कि दिव्यांग जनों 50 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा करेंगे और अधिक दूरी तक यात्रा करने पर आधा किराया देना होगा। नीतीश सरकार अपने संकल्प पर अडिग रहते हुए सबका साथ और सबका विकास की अवधारणा पर खरा उतर रही है।