हजारीबाग। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में पुनः हाथियों के झुंड ने तबाही मचाया। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल व्याप्त है ।बताते चलें कि विगत फरवरी माह में हाथियों के झुंड ने बरकनगांगो में दो लोगों को कुचलकर मार डाला था। ऐसे में पुनः गजराजों के झुंड नें तबाही मचाने शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों भय का माहौल है ।बीते रात्रि हाथियों के झुंड ने सेवाटांड में दो जानवरों(बछडों) को कुचलकर मार डाला ,वंही बांका, बडानों,जतघघरा,इलाकों में सब्जियों के फसलों को रौंद डाला ।प्राप्त सूचना के अनुसार अभी हाथियों का झुंड दुमदुमा जंगल में विचरण कर रहा है ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथियों के झुंड में बडा-छोटा हाथी मिलाकर दो दर्जन के करीब हाथियों का झुंड है।
विगत चार दिन पहले हाथियों के झुंड ने बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड अंतगर्त खेसकरी(कटहाडीह)निवासी खलील खान को कुचल कर मार डाला। इस संदर्भ में बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के तत्परता से मृतक के परिजनों को तत्काल कोडरमा डीएफओ से बात कर 50,000₹(पचास हजार रुपये)दिया गया एवं श्री यादव ने मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की। पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि हमारे बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो महीनों से आधा दर्जन लोगों की जान हाथियों ने ली है। न जाने वन विभाग किस निंद्रा में सोये हुए हैं ?वन विभाग को चाहिए कि तत्काल टीम बुलाकर हाथियों के झुंड को अन्यत्र जगह ले जाया जाय ताकि लोग सुकून कि नींद लें सके.।