धनबादः जिले के महुदा थाना क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता सह सांसद प्रतिनिधि अजय दास की हथियार के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रतिनिधि ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर कई जगह अपलोड कर दी. जब लोगों ने देखा तो उसे हटाने के लिए कहा. इसी बीच किसी ने उस तस्वीर को पुलिस प्रशासन के पास भेज दिया. पुलिस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सह सांसद प्रतिनिधि की खोज कर रही है. वहीं वह भागे-भागे फिर रहे हैं. मामले पर बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वह तस्वीर उन्हें भी मिली है, तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए उन्होंने उसे तलब किया है और जांच की जाएगी कि हथियार लाईसेंसी है या गैर लाइसेंसी. अगर हथियार गैर लाइसेंसी होगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए महुदा पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं.