बोध दिवस के उपलक्ष्य में जनचेतना शोभायात्रा रैली निकाली गई

धनबाद | तत्वदर्शी संत गरीब दास जी महाराज जी के सानिध्य में मनाये जा रहे बोध दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 26 फरवरी 2023 को जिला धनबाद में जनचेतना शोभायात्रा रैली निकाली गई। जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में 2 से 4 मार्च 2023 तक पूरे भारतवर्ष में 10 आश्रमों में बोध दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पूरे विश्व के लोगों को आमन्त्रित किया गया है। जन जन तक सन्देश पहुंच सकें इस कारण से संत जी के अनुयायियों ने शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम से होते हुए शोभायात्रा निकाली जिसमें सर्व मानव समाज को भण्डारे में आने का निमंत्रण दिया।
आपको बता दें की 04 मार्च 2023 को हिन्दू कैलेंडर के अनुसार विक्रम संवत 2078 फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि को अमर ग्रंथ श्री सद्ग्रंथ साहेब के रचयिता संत गरीब दास जी का बोध दिवस है। 294 वर्ष पहले मंगलवार 04 मार्च सन 1727 अर्थात विक्रम संवत 1783 फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को संत गरीबदास जी महाराज को 10 वर्ष की आयु में परमेश्वर कबीर साहेब ने पृथ्वी पर आकर जिंदा वेशधारी बाबा के रूप में दर्शन दिए। अपने साथ ऊपर के सभी लोकों के दर्शन और सहस्त्रबाहु काल ब्रह्म, दस सहस्त्र बाहु अक्षर पुरुष और सतलोक में अखंड ब्रह्मांडों के स्वामी सत्यपुरुष के सिंहासन के दर्शन भी कराए। ज्ञान उपदेश नाम दीक्षा देकर सत भक्ति करने के लिए पुनः पृथ्वी लोक में भेज दिया।
भंडारे के साथ साथ विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा और दहेज मुक्त विवाह का भी आयोजन किया जाएगा।
दहेज मुक्त विवाह संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा समाज के लिए एक सराहनीय कदम है। इस तरह के विवाह समाज के लिए एक मिसाल है जिसके चलते अब किसी मां-बाप को दहेज की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रक्तदान शिविर भी संत जी के द्वारा समाज के लिए कल्याणकारी योजना है जिसके चलते जिन व्यक्तियों की रक्त की कमी है तो उन्हें आसानी से मिल सकेगा।
संत रामपाल जी महाराज जी के आश्रमों में इस तरह के जन कल्याण कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जाता रहा है। जिसका एक ही उद्देश्य है भारत को विश्व गुरु बनाना।
इस प्रचार प्रसार यात्रा में मनपुरन दास, कौशिक दास, आनंद दास, नरेश दास, विकास दास, विजय दास, राजू दास के अतिरिक्त भारी मात्रा में संगत उपस्थित रही।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *