अराजक विचार के लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा – पी के सिंह


भुली। भुली ओ पी परिसर में प्रभारी नंदू पाल के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए बैंक मोड इंस्पेक्टर पी के सिंह ने कहा कि होली के पर्व में अराजक तत्व जो समाज मे शांति भंग करने का प्रयास करेगा । उसे प्रशासन किसी कीमत पर बख्शेगा नही।
शांति समिति की बैठक में गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।
राजू हाड़ी ने कहा कि होली में हमारी संस्कृति है कि हम अपने पूर्वजों को याद करते हुए मुर्गा काटते हैं और होली का जश्न मनाते हैं। आज होली के साथ सबे बारात से कोई समस्या नही लेकिन आज जय गुरु और संत कबीर वाले शाकाहारी के नाम पर जो विचार थोप रहे खतरा उससे है।
सीता राणा ने कहा कि होली का पर्व धूमधाम से मनाए और महिला सम्मान को लेकर विचार करना होगा। ऐसी व्यवस्था पर रोक लगे जिससे महिलाओं का सम्मान खतरा में पड़ता हो चाहे अश्लील गाना हो या पुलिस का व्यवहार थाना परिसर में ।
सखी चंद महतो ने कहा कि होली के अवसर पर शराब महुवा की बिक्री पर रोक लगे। शराब के कारण होली का माहौल खराब होता है। वहीं सतेन्द्र ओझा व रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने शराब बंदी के जगह शराब पीकर उत्पात मचाने वालों से सख्ती से निपटने पर जोर दिया।
बैठक को पंकज सिंह, सरयू सिंह, नील कांत नंदन सिन्हा, बबलू फरीदी, विजय नारायण पांडेय, कैलाश गुप्ता, मनमोहन सिंह, सूरज कुमार पासवान, दिनेश यादव, रमेश सिंह, जूही शर्मा,
बैठक का संचालन मानस रंजन पाल व संकट मोचन पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में मिथलेश पासवान, नूतन विश्वकर्मा, सोनी कुमारी, राहुल कुमार सिंह, सकलदेव सिंह, अविनाश सिन्हा, अजय पासवान, अनुज चौहान, हंजला बिन हक, इम्तियाज अंसारी , नीरज शर्माआदि मौजूद थे।
होली मिलन समारोह में पीके सिंह ने सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। वही होली मिलन समारोह में फाग गाया गया। एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *