बोधगया:- गया जिला के बोधगया थाना अंतर्गत ग्राम नेवतापुर की रहने वाली एक अधेड़ महिला रुणा देवी पति स्वर्गीय दुर्गा पांडेय कि बीते 23 अक्टूबर 2021 को हथियारबंद अपराधियों ने सिर में गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी थी जब उक्त महिला गया से ऑटो पर सवार होकर अपने घर बोधगया के नेवतापुर लौट रही थी और उसी ऑटो में हथियार लिया अपराधी सवार था जैसे ही ऑटो अम्मा ठोकर के समीप पहुंची ही थी कि ऑटो पर सवार रहे हथियारबंद अपराधी ने महिला के सिर में पिस्तौल भिड़ाकर गोली मार दी। घटनास्थल के पास अन्य बाइक पर सवार एक अपराधी गोली मारने वाले अपराधी को बैठाकर ले भागने में सफल रहा है।
जिस मामले में बोधगया थाना कांड संख्या 415/21 दर्ज है। वहीं इस घटना का 2 साल बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर हत्यारों को पुलिस क्यों बचा रही है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती से पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस पदाधिकारी से जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा।