बोधगया के वाटिका इन होटल में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक किया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता सुदामा प्रसाद ने किया संचालन नवलेश द्विवेदी ने किया गया है। इस बैठक में पत्रकार उत्पीड़न, संगठन की मजबूती, एवं पत्रकार सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुदामा प्रसाद ने कहा कि पत्रकार हितों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही संगठन मंत्री दिनेश पंडित ने कहा कि हम सभी पत्रकार अनेकों तरह के मुसीबतों को झेल कर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं किंतु पत्रकारों के हितों की चिंता ना शासन और ना प्रशासन को ही है। संयोजक मदन मोहन मिश्रा ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि संगठन की एक ऐसा माध्यम है जिसके बलबूते पर हम अपनी मांगों को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में सक्षम होते हैं। वही बिहार प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि भले ही हम सभी पत्रकार अलग-अलग बैनर से आते हो परंतु हम सभी पत्रकार एक हैं और हम सभी को कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को मजबूती प्रदान करना है और राष्ट्रीय पत्रकार संगठन भारत को ऊंचाई की बुलंदी तक पहुंचाना ही हम सब का लक्ष्य होना चाहिए.।आज के बैठक में कई प्रस्ताव लिया गया जिसमें प्रत्येक माह में दो बार मासिक बैठक करने एवं प्रत्येक सदस्य को ₹100 सदस्यता शुल्क लिए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में सभी पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा। बैठक में जिला अध्यक्ष सुदामा प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजू रंजन कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश पंडित, लीगल एडवाइजर राजीव कुमार, प्रदेश संयोजक मदन मोहन मिश्रा जिला प्रभारी नवलेश दिवेदी, बिहार प्रभारी विवेक कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, रोहतास जिला अध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष रमण किशोर चौबे, सचिव मो साबिर,सदस्य एस के सिंह शिवकुमार आदि मौजूद रहे।
Categories: