दुर्घटना में मारे गए मनोज पासवान के परिजनों से मिले सीएस फाउंडेशन प्रमुख

संवाददाता चकाई जमुई
चुन्ना कुमार दुबे


मृतक के चार बेटियों को पढ़ाने का लिया जिम्मा

चकाई प्रखंड अंतर्गत फरियताडीह पंचायत के गेनशाडीह गांव निवासी मृतक मनोज पासवान के परिजनों से चंदन सिंह फाउंडेशन के फाउंडर चंदन सिंह ने मुलाकात की। इस मौके पर मृतक के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद मृतक के पत्नी मुलखि देवी बेटी काजल कुमारी करिश्मा कुमारी रवीना कुमारी करीना कुमारी व एक पुत्र निशांत कुमार से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।वहीं परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक मनोज पासवान घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था उसकी आकस्मिक निधन से बच्चों की पढ़ाई पर आफत आ गई है इसे लेकर परिजनों द्वारा चंदन सिंह फाउंडेशन के सदस्य प्रहलाद साह को जानकारी दी गई सूचना पर फाउंडेशन के फाउंडर चंदन सिंह परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त किया वहीं श्री चंदन सिंह ने परिजनों से कहा कि बेटियों की पढ़ाई को लेकर आप लोग चिंता ना करें बच्चों की पढ़ाई के लिए चंदन सिंह फाउंडेशन सहयोग करेगी मौके पर चंदन सिंह ने कियाजोरी स्थित चित्रांश पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संदीप कुमार से दूरभाष पर बात कर उनके बच्चों की नामांकन अपने विद्यालय में करने का आग्रह किया और फाउंडेशन द्वारा उसकी फीस की भरपाई करने की बात बतायी वही मृतक के परिजनों ने फाउंडेशन के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही सीएस फाउंडेशन द्वारा मनोज पासवान के श्राद्धकर्म को लेकर परिजनों को खाद्य सामग्री सौंपी गई इस मौके पर फरियताडीह पंचायत के कुलदीप दास इंद्रदेव पासवान ग्यास पासवान राधे पासवान नरेश पासवान धनेश्वर पासवान मुकेश पासवान अभय पासवान राजू राम अनिल सिंह गौरव शुक्ला पंकज चौधरी गोलू कुमार छोटी चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे बताते चलें कि बीते 7 फरवरी को गेनशाडीह निवासी मनोज पासवान अपने बाइक से घर लौट रहा था इसी दौरान सुखलजोरिया के समीप बाइक दुर्घटना हो गई थी और इलाज के दौरान 16 फरवरी को मनोज निधन हो गया था वही उसके निधन पर उनके 4 बेटी व एक पुत्र के पढ़ाई को लेकर लोगों को चिंता हो रही थी वही चंदन सिंह फाउंडेशन के द्वारा मृतक के बेटियों की पढ़ाई करवाया जाने की घोषणा पर परिजनों ने राहत की सांस ली और फाउंडेशन को साधुवाद दिया

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *