संवाददाता चकाई जमुई
चुन्ना कुमार दुबे
चकाई। :प्लस टू डीडीबी उच्च विद्यालय कोराने तथा मध्य विद्यालय कोराने जाने का एक मात्र सड़क चकाई देवघर मुख्य मार्ग से कोराने हाई स्कूल तक जाने वाली मुख्य सड़क काफी जर्जर होकर गढ्ढों में तब्दील हो गयी है जिससे छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस सड़क को बनवाने के लिये कोराने गांव के ग्रामीण एवं छात्र छात्राओं ने कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी चकाई को आवेदन देते-देते थक हार गए मगर इतना दिन बीत जाने के बाबजूद भी इस आवेदन पर नहीं सुनी गई तब हारकर कोराने गांव के ग्रामीणों एवं प्लस टू हाई स्कूल तथा मध्य विद्यालय कोराने के छात्र छात्राओं ने जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार को आवेदन देकर सड़क बनवाने की पुरजोर गुहार लगाई गई है।ताकि गड्ढों में तब्दील सड़क की मरम्मती हो सके जबकि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि गांव एवं मुहल्लों का जो सड़क बनना बांकी है उसे तुरंत बनवाने का काम शुरू करें लेकिन चकाई प्रखंड में कोई भी काम कश्चप गति से होता है जो पूर्ण होने में काफी समय लगता है यहां और भी एक बात है कि सड़क निर्माण कराने के समय ठीकेदार द्वारा इस तरह मनमानी की जाती है कि सड़क को पूर्ण करते करते मात्र एक महीने में सड़क जर्जर होने लगती है इसका मुख्य कारण है कि गुणवत्ता का भारी अभाव जिस कारण सड़क बनने के छह महीने बाद सड़क फिर जैसा का तैसा हो जाता है यानी सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती है ग्रामीणों तथा छात्र छात्राओं ने इस आवेदन की प्रतिलिपि चकाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुमित कुमार सिंह कार्यपालक अभियंता जमुई एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चकाई को प्रेषित किया गया है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से यह भी मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य का आरंभ 15 मार्च 2023 तक शुरू करवाने की गुहार लगाई गई है नहीं तो चरणबद्घ आंदोलन किया जाएगा मांग करने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार पांडेय युवा संगठन के प्रखंड सचिव का अंसारी और युवा संगठन के प्रखंड कमिटी सदस्य विकास मिश्रा छोटी कुमारी गौतम कुमार सोनू कुमार शर्म पंकज राम लदेन अंसारी अरमान अंसारी छोटू कुमार मुकेश कुमार अमित कुमार गोस्वामी सुनील कुमार गोस्वामी अमन कुमार उपाध्याय गोलु कुमार प्रिंस कुमार राय शहजाद अंसारी शहनवाज अंसारी पुरषोत्तम कुमार राय आशीष कुमार राय कुंदन कुमार गोस्वामी के अलावे सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिलाधिकारी को देकर सड़क मरम्मती करवाने की मांग की है ताकि स्कूल जाने आने में छात्र-छात्राओं को सुविधा हो सके