धनबाद। स्पाऊज ग्राउंड स्थानांतरण आवेदनों पर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है और इस मामले पर इसे चरणबद्ध लागू करने पर प्रशासन के साथ सहमति बनी है. धनबाद मंडल कार्यालय भवन स्थित प्रेम कार्यालय में मंडल के ईसीआरकेयू के विभिन्न शाखा सचिवों और अन्य प्रतिनिधियों की एक संक्षिप्त बैठक में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक के साथ हुए पिछले स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में अध्यक्ष श्री डी के पांडेय ने इस मामले को उठाते हुए सभी आवेदनों पर विचार करने का आग्रह किया था. इसके अलावा दिव्यांग कर्मचारियों के भी स्थानांतरण आवेदनों पर भी रेलवे बोर्ड के निर्देशों पर अमल करने की भी बात रखी गई जिसपर आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि आर आर सी एवं जी डी सी ई के तहत चयनित कर्मचारियों के मंडल में योगदान देने के साथ ही सभी आवेदनों पर विचार करते हुए मांगे गए मंडलों में स्पेयर करने की कार्रवाई कर दी जाएगी. उन्होंने सभी आवेदकों को आश्वस्त किया कि ईसीआरकेयू इस मुद्दे के समाधान के लिए गंभीरता से प्रयासरत है. शुक्रवार को इसके अंतर्गत प्रथम चरण में स्पाऊज ग्राउंड स्थानांतरण के लिए वरीयता के आधार पर 25 आवेदनों को त्वरित प्रक्रिया करते हुए संबंधित मंडलों और जोन्स में सहमति प्रदान करने के लिए अग्रसारित किया गया. जिस सूची को मंडल के वेव साईट पर उपलब्ध करा दिया गया है.
इस बैठक में ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा के अतिरिक्त आर एन चौधरी,बी के साव,सुनील कुमार सिंह,महेंद्र प्रसाद महतो,रूपेश कुमार, नेताजी सुभाष,अजीत कुमार मंडल,विकास कुमार,सोमेन दत्ता,एन के खवास,इस्लाम अंसारी,गिरजेश कुमार,अमित शेखर आदि उपस्थित रहे.
Categories: