गया।शहर के टावर चौक के मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित कृष्ण मिष्ठान भंडार के सामने जी एस क्लैशन का उद्घाटन वार्ड पार्षद 21 नैयर अहमद ने फीता काटकर किया गय है। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए हैं।
इस मौके पर वार्ड पार्षद नैयर अहमद ने कहा कि इस तरह के कपड़े कि दुकान अब शहर बहुत खुल रहे हैं। होली जैसे त्यौहार में हर लोगों के लिए नये कपड़ों का रेज उपलब्ध है।लेकिन जी एस क्लैशन सभी बड़े से बुढे तक के लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े एक जगह आसानी से मिल जाएगे, महिलाओं के लिए भी बहुत सारे नये आकषर्क डिजाइन के कपडे इस साप गया जिला वासियों को मिल जाएगे,भिड भाड से बचकर अच्छी तरह से खरिदारी कर सकते हैं शहर और गया जिला वासि। इस अवसर पर कैसर खान,एमडी परवेज रिहान,दिलीप,रंजीत,राजा, नन्हे भाई, और काफी संख्या में लोग उपिस्थत थे।