14 अप्रैल को सम्पूर्ण बिहार में अंबेडकर जयंती मनाएगी जदयू

गया।बिहार प्रदेश जदयू ने अभी से अंबेडकर जयंती को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी कैलेंडर का पालन करते हुए एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जी के निर्देशानुसार 14 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा बना ली गई है। इसी क्रम में आज जदयू आमस प्रखंड के कई जदयू नेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी 14 अप्रैल को होने वाले अम्बेडकर जयंती की तैयारी को लेकर रूप रेखा तैयार की गई है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री बिनोद प्रसाद यादव, शेरघाटी प्रखंड प्रभारी वारिस अली खान, प्रखंड प्रभारी दिलीप यादव, आमस प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद, अनुमंडल प्रभारी, रौशन मांझी, रंधीर रजक, पूर्व मुखिया कृष्ण यादव, जय प्रकाश मांझी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सियाराम, छोटू प्रसाद, संजय शर्मा पंचायत अध्यक्ष, बिनय यादव पंचायत अध्यक्ष, मो. अंजर, महेश मंडल, राजेंद्र यादव समेत कई जदयू नेता उपस्थित थे। अंबेडकर जयंती के बारे में विस्तार से बताते हुए वारिस अली खान ने बताया कि पार्टी के सभी सांसद, मंत्री, विधायक एवं विधानपार्षद अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जिलों में उपलब्ध होंगे, जबकि स्वयं प्रदेश अध्यक्ष इस दिन पटना में, विजेन्द्र प्रसाद यादव, मंत्री प्रातः 9 बजे अररिया और 1 बजे किशनगंज में तथा आर0सी0पी0 सिंह, सांसद प्रातः 9 बजे नालन्दा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जदयू के प्रदेश महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों तथा पार्टी एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को निर्दश दिया है कि बाबा साहब की जयंती का आयोजन इस तरह करें कि उससे पार्टी के संस्कारों की झलक मिले और समाज में इसका सकारात्मक संदेश जाए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *