चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट चतरा, दिव्यांशु झा की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंधकीय समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, ऋषव कुमार झा समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर कई निर्देश दिए।बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल, आजीविका, महिला एवं बाल विकास से संबंधित योजनाओं पर चर्चा किया गया। वहीं डीएमएफटी अंतर्गत ग्राम सभा के माध्यम से प्राप्त हुए योजनाओं की भी समीक्षा की गई। खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से अपने-अपने विचार एवं सुझाव देने को कहा गया। इसके अलावे बैठक में डीएमएफटी अंतर्गत वित्तिय वर्ष 2020-21 के वार्षिक प्लान की समीक्षा की गई।उपायुक्त ने डीएमएफटी अंतर्गत पूर्व से संचालित योजनाओं का भौतिक एवं वित्तिय स्थिति देखते हुए टाइम लाइन का निर्धारण कर पूर्व की योजनाओं को जल्द पूर्ण करने समेत कई अन्य निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, सुनील कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी, सुमन कुमार यादव, डीआरडीए निदेशक, अरुण कुमार एक्का समेत जिला अभियंता जिला परिषद, सभी कार्यपालक अभियंता, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीएमएफटी पीएमयू, सचिन, विनीत कश्यप, अब्दुल्ला, चंदन, स्वेता एवं अन्य संबंधित मौजूद थे।