नगर परिषद, चतरा क्षेत्रान्तर्गत बने टीकाकरण केन्द्रों का उपायुक्त दिव्यांशु झा ने किया औचक निरीक्षण

0 Comments

सत्येन्द्र मित्तल

चतरा। नगर परिषद, चतरा क्षेत्रान्तर्गत कोरोना से बचाव हेतु दिनांक-10.04.2021 यानी आज से 11.04.2021 तक दो दिवसीय कोविड टीकाकरण कैम्प आयोजित किया गया है। जिसे लेकर विशेष तौर पर वार्ड संख्या 1 से लेकर 22 वार्ड में कुल 16 अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। उपायुक्त, दिव्यांशु झा ने स्वयं टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहायक कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए टीकाकरण केन्द्रों पर आने वाले 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को अच्छे से टीकाकरण करने, उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखने एवं कतार बद्ध तरीके से कार्य करने को कहा।वहीं टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण कराने आए 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों से उपायुक्त ने मुलाकात किया। उन्होंने लोगों को अस्वस्थ किया कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, वह बिना किसी संकोच के कोविड-19 का टिका लगवाए एवं दुसरो को भी टिका लगवाने हेतु प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन को देश के साइंटिफिक विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है, इसलिए किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों पर लोग ध्यान न दें। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त के निर्देश पर कोविड-19 माहमारी के मद्देनजर नगर परिषद, चतरा क्षेत्रान्तर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने को लेकर दो दिवसीय कोविड टीकाकरण कैम्प आयोजित किया गया है। जिसे लेकर विशेष तौर पर वार्ड संख्या 1 से लेकर 22 वार्ड में कुल 16 अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। उक्त टीकाकरण केन्द्रों का बेहतर संचालन हेतु उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी समेत कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, उमेश सिन्हा एवं अन्य वरीय अधिकारी लगातार टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *