कतरास । कतरास थाना अंतर्गत गुहीबाँध बस स्टैंड के समीप कोल्डड्रिंक की एक दुकान में बीती रात अचानक आग लग गयी।घटना में दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया।घटना के दौरान दुकानदार दुकान में ही सो रहा था।जो किसी तरह बचकर दुकान से बाहर निकल गया और उसकी जान बच गयी।घटना में लगभग डेढ़ लाख के सामानों का नुकसान बताया जा रहा है।आग लगने के ठोस कारणों का अबतक पता नही चल पाया है।वहीँ दुकानदार की माने तो यह आग साजिस के तहत लगाई गई है।क्योंकि अगर शॉर्ट सर्किट से आग लगी होती तो दुकान के तार के कोई कनेक्शन सुरक्षित नही होते।फिलहाल दुकानदार द्वारा घटना की लिखित सूचना कतरास थाना को दे दी गई है।कतरास थाना मामले की जांच कर रही है।
Categories: