धनबाद / कतरास । कोविड 19 की रोकथाम तथा लोगों को सरकारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर धनबाद उपायुक्त के आदेशानुसार गुरुवार को बाघमारा प्रखंड कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में प्रखंड के अधीन आने वाले 17 थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों के साथ बैठक बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति की आयोजित किया गया।
बैठक में उपस्थित पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया कि अपने अपने थाना क्षेत्र में प्रतिदिन सघन मास्क चेकिंग अभियान, सोशल डिस्टेंसिंग,सार्वजनिक स्थानों में भीड़ नहीं लगने देना,पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल भेजवाना,कंटेन्मेंट जॉन का निर्माण,डेथ बॉडी का डिस्पोजल,रात आठ बजे के बाद सभी दुकानों को हरहाल में बंद करवाना,सेनिटाइजर का छिड़काव सहित अन्य कार्य किया जाना है। सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ आवश्यकता पड़ने पर करवाई करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रुप से कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद,बंधु कश्छप,सीएचसी प्रभारी डा मनीष कुमार,इंसिडेंटर कमांडर सह तोपचांची बीडीओ केके बेसरा,कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल,बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव,बरोरा थाना प्रभारी बंधन तिर्की,रामकनाली,राजगंज,सोनारडीह,महुदा,भाटडीह के अलावे बाघमारा प्रखंड के 17 थाना व ओपी प्रभारी उपस्थित थे।