जननायक कर्पूरी ठाकुर के पद चिन्हों पर चल रहे हैं मुख्यमंत्री -जिला प्रवक्ता
गया। गया जदयू जिला कार्यालय नागमतिया रोड गया में पूर्व मुख्यमंत्री, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का पुण्यतिथि मनाई गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंडल वर्मा ने कहा की जननायक कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा, शोषित वंचितों के मसीहा थे ,उन्होंने बिहार में सभी पिछड़ा, दलित समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा काम किए थे। जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल ने कहा की आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के पद चिन्हों पर चलते हुए पिछड़ा, अतिपिछड़ा,दलित, महादलित, महिलाएं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार जी बिहार के पंचायती राज व्यवस्था एवं नगर निकाय में 50% महिलाएं को आरक्षण देने का काम किया, और सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण देने का काम किया साथ ही पिछड़ा अतिपिछड़ा,दलित, महादलित के लिए अनेकों काम कर रहे हैं जिसका अनुसरण केंद्र की सरकार भी करती रही है। इस अवसर पर डा0 आसिफ जफर, धनंजय शर्मा, सोनम दास, जितेंद्र दास,गीता वर्मा, प्रो0 डी के पी वर्मा, राजेश शर्मा, सुरेश राव, बबन चंद्रवंशी,बीरेंद्र शर्मा, शंकर चौधरी, विनोद यादव, रामबली बिंद, साजिद अहमद, अमजद अली, जहागीर खान, एमीनुल्ला खां, एवं कई सम्मानित साथी उपस्थित थे।