झरिया प्रतिनिधि – असलम अंसारी
झारिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर डिगवाडीह मस्जिद के पास सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का झारिया सीओ ने फिर नोटिस जारी किया है। झारिया सीओ कार्यालय से प्रकाश नारायण साव,दिलीप साव,साहू मोबाइल शॉप और शम्भू साव को नोटिस भेजा गया है। नोटिस आदेश दिया गया है कि मौजा 110,खाता 831, प्लॉट 6111,रकवा 600 वर्गफीट भूमि पर अतिक्रमण मुक्त किया जाए , जारी आदेश में लिखा है कि पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिया गया था पुनः ज्ञापन संख्या 160 में आदेश है कि तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटाया जाए अन्यथा विभाग अतिक्रमण हटता है तो सरकारी खर्च देना पड़ेगा। अतिक्रमण हटाने के निर्देश पर दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है
Categories: