बेंगाबाद प्रतिनिधि – मृगेंद्र सिंह
बेंगाबाद . आजसु कार्यकर्ता दिवंगत रविलाल हांसदा की पहली पुण्यतिथि पर ताराजोरी के तिलेबोना में गुरूवार को आयोजित समारोह में बतौर अतिथि दिवंगत रविलाल हांसदा की धर्म पत्नी सोहागनी किस्कू , पुत्र रोहित हांसदा , मनसा किस्कू के अलावे आजसु प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र महतो , केदार हाजरा , बिंदु मंडल , रमेश वेसरा , पसस निर्मल टुडू , प्रमिला देवी , समा खातुन , अजीत सिन्हा, रूपेश हांसदा , लुखु हांसदा , महेंद्र तुरी , गोविंद तुरी मनोज मरांडी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय रविलाल हांसदा की समाधि स्थल पर पहुंचकर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित की !इस मौके पर आजसु प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र महतो ने कहा आज हमारे पार्टी के पार्टी कार्यकर्ता रविलाल हांसदा के पहली पुण्यतिथि मानायी गयी । कहा पार्टी इनके परिवार के साथ हर सुख दुख में खड़ी है जहां तक उनके परिवार वालो को मदद की जरूरत पडे पार्टी हमेशा मदद करने का प्रयास करेगी । कहा आज रविलाल के न होने से पार्टी को उनकी कमिया खल रही है । वहीं इसके पूर्व स्वर्गीय रविलाल हांसदा के पुत्र रोहित हासदा उनकी धर्मपत्नी सोहागिनी किस्कू अपने पति को पुष्प अर्पित के लिए अपने घर से सैकडों की संख्या में चलकर उनकी समाधि स्थल पर अपनी पारंपरिक तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की ।