बेंगाबाद प्रतिनिधि -मृगेंद्र सिंह
बेंगाबाद प्रखंड की गेनरो आदिवासी गांव छोटकी कुम्हारिया में गुरूवार को झामुमो की पार्टी स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू उर्फ टाइगर ने की । मौके पर नीलंकठ मंडल , सुरेन्द्र सोरेन , मो सिराज , अब्दुल गनी उर्फ टिंकु, अनील हांसदा आदि सैकडो से अधिक की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । इधर टाइगर ने कहा आगामी 04 मार्च को बेंगाबाद प्रखंड से भारी संख्या में कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ गिरिडीह झंडा मैदान पहुंचेगें । वहीं इसकी तैयारी को लेकर गांव गांव गांव में बैठक कर लोगो को (न्योता ) देने का काम किया जा रहा है ।
Categories: