गया।राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बिहार प्रशासनिक सेवा एसडीएम बिहार पुलिस सेवा डीएसपी या समकक्ष में नौकरी देने की नीतीश सरकार की घोषणा सराहनीय एवं स्वागत योग्य.गया जिला जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में युवा वर्ग में राष्ट्रीयता की भावना जागेगी.चूकी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले लोगों के मन में देश के प्रति प्रेम जागेगा.यह निर्णय राष्ट्रहित में लिया गया सर्वोत्तम निर्णय है.ग्रामीण क्षेत्रों में इस घोषणा का व्यापक असर पड़ेगा.खेल के प्रति युवा वर्ग में रुचि जागेगा.लोगों का स्वास्थ्य में भी तेजी से सुधार होगा.सामाजिकता के गुण भी युवा वर्ग में दिखने लगेगा.नौकरियों में खिलाड़ियों को सीधी बहाली के घोषणा को स्वागत और प्रशंसा करने वालों में इंदर ठाकुर, रामाधार सिंह चंद्रवंशी, शंभू शर्मा, कैलाश सिंह चंद्रवंशी, विष्णु देव प्रजापति, श्रवन केवट, पप्पू केवट, भरत चंद्रवंशी, रामविलास शर्मा, मनदीप प्रजापति, आरिफ हुसैन,राजेंद्र शर्मा, बैजनाथ शर्मा, रणविजय ठाकुर, रंजीत कुमार, मोहम्मद इमरान अंसारी, मोहम्मद डॉक्टर फिरोज अंसारी अब्दुल कयूम अंसारी, अंजू देवी, सरस्वती देवी बबन चंद्रवंशी व अन्य है.