कतरास बाघमारा-इलाके में एक तरफ जहाँ कोरोना अपना पैर पसारता दिख रहा है ।वहीँ पुलिस प्रशासन भी अपनी तरफ से पूरी सख्ती बरत रही है।बाघमारा के बरोरा थाना अंतर्गत प्रभारी बन्धन तिर्की के नेतृत्व में हरिणा में मास्क चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान आने जाने वाले बसों में भी सघन जाँच कर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को कड़ी हिदायत दी।साथ ही यह भी कहा कि आमजनों को सतर्कता अपनाते हुए अपनी और अपने समाज की सुरक्षा के किये सरकारी गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए।ऐसा नही करनेवाले को आनेवाले समय मे दण्ड का भागी बनना पड़ेगा।अभियान में बरोरा थाना से सबइंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार,सब इंस्पेक्टर शरद कुमार,आरक्षी कुमार सचिदानंद सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Categories: