धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव में दबंगों ने घर में घुस कर बुजुर्ग और महिला को लाठी डंडे से मारा था. घटना में बुजुर्ग बूरी तरह से जख्मी हो गया था. जिसके बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए धनबाद में भर्ती कराया गया. घटना की लिखित शिकायत किए जाने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही थी.
घर में घुसकर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद सीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेश दिया है. बता दें कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के आसनबनी दास टोला में एक घर में घुस कर कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिसके बाद पीड़ित के परिजनो ने स्थानीय बरवाअड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज की थी. मामले में मुख्यमंत्री व झारखंड पुलिस ने भी ट्वीट के बाद संज्ञान लिया है.