धनबाद: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो लोग अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत ही बेहतर इलाज के लिए एसएमसीएच धनबाद भेज दिया गया. जहां घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने शव को भी अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान कालाडीह निवासी कृपा शंकर मिश्रा के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.