झरिया प्रतिनिधि – असलम अंसारी
झरिया। संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती 5 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. गुरदास विकास मंच मोहन बाजार पाथर्डी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 फरवरी स्थापना दिवस सह जयंती समारोह मनाई जाएगी। गुरदास विकास मंच ने सभी रविदास भक्तजनों से निवेदन किया है कि रविदास जयंती 5 फरवरी के दिन भी गुरु रविदास महाराज का पूजा अर्चना एवं भक्तों के बीच प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जयेगा। शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक पूजा अर्चना की जाएगी। गुरदास विकास मंच के सचिव भगवानदास ने इस पुनीत अवसर पर सभी रविदास भक्त प्रेमियों से आग्रह किया है कि इस पुनित अवसर पर पधारें व कार्यक्रम को सफल बनावें।
Categories: