7 माह बाद कोर्ट के आदेश पर आज खोदा जाएगा अजय कुमार का शव

संवादाता तुषार शुक्ला

खीरी। शव खोदने के लिए क्राइम स्पेक्टर धीरज कुमार गुप्ता ने पीड़ित परिवार के भाई से मांगी है 4000 की रकम। और कहां है अगर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजना है तो अपना खुद का डाला (गाड़ी) कर ले। बताते चलें कि अजय अपने दोस्तों के साथ धान लगाने के लिए परदेश गया था। जहां उसके साथ में गए साथियों ने सांप काटने से मौत का कारण बताया। जबकि परिजनों को आशंका है कि अजय की हत्या कर दी गई है। साथ में गए साथियों ने जोर दबाव बनाया और कहा कि अगर आप कार्रवाई करेंगे तो हम बॉडी लेकर गांव नहीं आएंगे। जिस कारण परिजनों ने बॉडी को जमीन में दफना देने का आश्वासन दिया। जिस पर गांव आते ही बॉडी को दफना दिया गया।
लेकिन जब अजय की मां ने साथ में गए साथियों से उसके दवा कराने के प्रमाण मांगे तो एक सचिन नाम का अजय का साथी बोला कि मैं प्रमाण नहीं दे पाऊंगा और मैंने ही जहर पिलाया था जाओ जो कुछ करना है करो। पीड़ित अजय की मां जशोदा चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया वहां सुनवाई नहीं हुई तो थाना मोहम्मदी में प्रार्थना पत्र दिया वहां भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई तो लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। वहां भी कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ फिर पीड़ित जसोदा लखनऊ आईजी के पास पहुंची जब वहां भी निराशा हाथ लगी, तो पीड़ित जसोदा ने कोर्ट में मुकदमा लिखाया जिस पर आज थाना मोहम्मदी रेहरिया चौकी क्षेत्र के गांव पडरी में अजय का सब खुदवाने के लिए प्रशासन खड़ा है। पीड़ित परिवार से खुदाई करने के लिए कह रहा है अगर आप लोग खुदाई ना करें तो ₹4000 की मोटी रकम मांगी है मोहम्मदी थाना के क्राइम स्पेक्टर धीरज कुमार गुप्ता ने।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *