गिरिडीह। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में शनिवार को द्वादश के विज्ञान एवं वाणिज्य के भैया- बहनों का दीक्षा समारोह संपन्न हुआ।प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने कहा कि आज की बेला में विद्यालय की ओर से दी जाने वाली अंतिम शिक्षा है जो बच्चों के भविष्य को सँवारने में मददगार साबित होगी।विद्यालय में दिए गए संस्कार समाज में परिलक्षित होते हैं।आप इन्हें अपने व्यवहारिक जीवन में संभाल कर रखें।बच्चों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।गणित के प्रश्नों से घबराना नहीं चाहिए।जीवन रूपी भवन की नींव विद्यालय ही होता है।नींव जितना मजबूत होगा, भवन उतना ही मजबूत और सुंदर होगा।श्रम ही सफलता की कुंजी है।हम लगातार परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। मौके पर भैया बहनों ने विद्यालय द्वारा दी गई शिक्षा को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव सिन्हा,राजीव रंजन, अशोक ओझा,ममता सिन्हा, प्रवीणजी,अजीत मिश्रा,अमित कुमार दुबे,विकास कुमार,मनीष पाठक का सराहनीय योगदान रहा।