लोयाबाद-लोयाबाद से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बाघमारा प्रखण्ड के वरीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौहान ने शनिवार को कनकनी आवासीय से ढोल बाजे नागड़े के साथ हजारो की संख्या मे मोटरसाइकिल जुलुश निकालकर लोयाबाद क्षेत्र मे अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रर्दशन किया। और बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष पर भारी होने का एहसास दिलाया आज सुबह से ही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता बाधमारा प्रखंड के वरिय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौहान के लोयाबाद क्षेत्र के कनकनी 4 नंबर मे अपने आवास स्थित लोगो की भारी भीड़ का हुजूम जुटने लगा और सभी कार्यकर्ता शिबू सोरेन जिन्दाबाद और हेमन्त सोरेन जिन्दाबाद, हरेन्द्र भाईया के नारो एवं ढोल बाजे नागड़े से लोयाबद कनकनी गुंज उठा । जब यह जुलुस झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के 51 र्वां स्थापना दिवस समारोह मे शामिल होने के लिए लोयाबाद से निकला तो कतरास-धनबाद तथा केन्दुआ सहित गोधर पुरे एन एच 32 मुख्य मार्ग घंटो भीड़ का हुजूम देखा गया। वही सुबह से जुलूश से ट्राफिक मे जाम न लगे इसको लेकर लोयाबाद सहित पुटकी केन्दुआडीह पुलिस मौजूद रोड मार्ग पर खड़े देखा गया। वही हरेन्द्र चौहान ने जुलूश के दौरान बताया कि आज हमलोग तमाम कार्यकर्ता 51 वॉ झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस पर और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के धनबाद आगमन का स्वागत करने के लिए जा रहे है और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए धनबाद रवाना हो रहे।है जहाँ मुख्यमंत्री महोदय झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता एवं राज्य को सम्बोधित करेगें। आगे और उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओ का हुजुम देखने से लग रहा है कि राज्य मे हेमन्त दा के नेतृत्व मे 2024 में आने वाले विधान सभा के चुनाव मे फिर से सरकार बनेगी। मौके पर बाघमारा प्रखंड वरिय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौहान,अरूण चौहान,जसीम अन्सारी,कल्लू चौहान,अरविन्द चौहान,राजेश रवानी विक्की रवानी ,रविन्द्र चौहान,छोटू रवानी ,गोल्डन चौहान,सहित हजारो की संख्या मे झामुमो के समर्थक जुलुश मे शामिल थ