निचितपुर। ईस्ट बसूरिया ओ पी धेत्र के बड़की बौआ निवासी सीताराम महतो का छोटा पुत्र 23 वर्षीय शेखर संजन महतो 30 जनवरी से लापता था। शेखर संजन महतो अपने मौसी के घर नर्रा बरवाडीह चंद्रपुरा गया था। सरस्वती पूजा के विसर्जन को लेकर सुरेश महतो, सचिन महतो नंदू महतो, डीसी महतो उर्फ माही महतो और केदार महतो ने शेखर संजन महतो को घर से ले गया। सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के बाद सभी लौट आये। मगर शेखर संजन महतो नही लौटा। काफी खोज बिन के बाद भी कोई पता नही चला। जिसके बाद शेखर संजन महतो का शव कुंआ से बरामद हुआ।
शेखर संजन महतो के पिता सीताराम महतो ने सुरेश महतो, सचिन महतो, नंदू महतो, डीसी महतो उर्फ माही महतो व केदार महतो पँर हत्या कर शव छिपाने के लिए कुंआ में फेंकने का आरोप लगाया है।
शव पहुंचते ही मच कोहराम
परिवार में शेखर संजन महतो का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। शेखर संजन महतो छोटा पुत्र था। परिजनों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
पीड़ित परिवार से मिले लाला
बड़की बौआ के 23 वर्षीय युवक का चंद्रपुरा में हत्या किए जाने के बाद शव बड़की बौआ पहुंचा तो जिला परिषद सदस्य इस्राफील उर्फ लाला पोडित परिवार से मिले व ढांढस बंधाया। इस्राफील उर्फ लाला ने कहा कि युवक की हत्या में इंसाफ होगा। परिवार के साथ हम खड़े हैं । जहां भी जैसी भी जरूरत होगी हम सहयोग करेंगे।