इंटक के अध्यछ आशीष रजा साहब व सचिव गोबिंद प्रसाद चौहान फर्जी नेता : विकास सिंह

0 Comments

सुनील बर्मन

धनबाद / कतरास। जोगता मोड़ स्थित सिजुआ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुवे कांग्रेस नेता विकास सिंह एवं अरमान मलिक ने बताया कांग्रेस इंटक के फर्जी अध्यक्ष व सचिव ने कनकनी जोगता साइडिंग को बुधवार को बंदी का आह्वान किया।जोगता साइडिंग बन्दी को लेकर पुलिस प्रशासन को अपने लेटर हेड में इंटक के अध्यक्ष आशीष रज्जा साहब और सचिव गोविंद प्रसाद चौहान बता कर बुधवार को बंदी की सूचना दी गई ।पत्रकारों के एक सवाल पर कांग्रेस नेता अरमान मलिक एवं विकास सिंह का कहना है यह दोनों अध्यक्ष आशीफ़ रजा साहब और सचिव गोबिंद कुमार चौहान इंटक का फर्जी नेता है।अपने मन से अध्यक्ष और सचिव कह रहा है। अरमान मलिक ने कहा 15 अक्टूबर 2020 को ही इंटक के ददई गुट को भंग कर दिया गया था ।उसके बाद इन लोग राजेंद्र गुट के लोगो से मिल कर इंटक में शामिल हो गया था। राजेन्द्र गुट में किसी तरह का कोई भी पद इन लोगों को नहीं दिया गया।विकाश सिंह ने कहा पहले का लेटर हेड का इस्तमाल कर धनबाद के अध्यछ व सचिव कह कर बी सी सी एल,पुलिस प्रशासन व मज़दूर को बरगलाने का काम कर रहा है। इन दोनों का इंटक में कोई भी पद नही है।कांग्रेस रास्ट्रीय पार्टी है।कोई ब्यक्ति रातो रात जिम्मेदार पद पर नही हो सकता है।विकास सिंह ने दावे के साथ कहा दोनों इंटक के पद का फर्जी नेता है। इन दोनों व्यक्तियों पर इंटक का सचिव और अध्यक्ष पद लिखाने पर पुलिस प्रशासन जांच करें फर्जी होने पर दोनों के ऊपर धारा 420 का मामला दर्ज करें और उचित कानूनी कार्रवाई करें ।ताकि एसे फर्जी नेता के बहकावे में आकर गरीब मज़दूर अपनी जिंदगी बर्बाद न करें।विकास सिंह ने कहा गोबिंद प्रसाद चौहान भाजपा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खास कार्यकर्ता है।इन्हें पहले कई बार ढुल्लू महतो के साथ बैठे उनके आवास में देखा गया है।ये भाजपा समर्थक है और इंटक का सचिव कह कर कांग्रेस को बदनाम करने का साजिस रच रहा है।ऐसे फर्जी नेता को कांग्रेस पार्टी कभी बर्दास्त नही करेगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल चौहान आमिर खान नूर हुसैन राजू तूरी कृष्णा राम सद्दाम खान पवन पासवान अजीत चौधरी विनोद चौधरी मुकेश चौहान धीरज सिंह गौतम लाल बहादुर सहित दर्जनों लोगों थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *