संवादाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर : विगत दिनों लखनऊ के झूलेलाल पार्क में आयोजित 108 कुंडीय मां पीतांबरा महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उनकी गाड़ी तक पहुंचकर नारेबाजी व अभद्रता करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग व अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के युवाओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा।
समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आकाश लाला ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि धार्मिक कार्यक्रम में आयोजन समिति के बुलावे पर शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ हम समाजवादी नौजवान किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे। भाजपाई अपनी आदत में बदलाव नही करते हैं तो ईंट का जवाब पत्थर से देने का काम किया जाएगा।
समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रवीन यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत देश की भाजपा सरकार छात्रों, नौजवानों व किसानों समेत आम जनमानस के मुद्दों पर पूर्ण रूप से असफल साबित हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव में हार को देखते हुए भाजपा सरकार बेरोजगारी व किसानों की बदहाली पर बहस ना करके देश का माहौल साम्प्रदायिक कर देना चाहती है, जो कि इस घटना के पीछे भाजपा की संलिप्तता से प्रतीत होता है।
प्रवीन यादव ने कहा कि भाजपा के गुंडों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए अखिलेश यादव से अभद्रता किया जाना दर्शाता है कि भाजपा सरकार देश के पिछड़ों, दलितों से धार्मिक अधिकारों समेत संविधान प्रदत्त तमाम हक और अधिकारों को छीन लेना चाहती है, हम समाजवादी लोग इसी साजिश के खिलाफ हर मुकम्मल लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
इस दौरान प्रदेश सचिव दानिश अली, अनुराग वर्मा, संजय वर्मा, प्रशांत लाला, पंकज यादव, सुधाकर लाला, शाबान अहमद, सरोज यादव, रावेंद्र सिंह, प्रभात गुप्ता, त्रिभुवन सिंह सेंगर, टाइगर खान, करन सिंह।