संवाददाता चकाई जमुई – चुन्ना कुमार दुबे
चकाई : चकाई पंचमुखी चौक के समीप कुशवाहा समाज की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा ने की बैठक में आगामी 2 फरवरी को शहीद जगदेव प्रसाद जयंती समारोह मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया बैठक में कुशवाहा समाज के संगठन विस्तार और समाज के उत्थान की विस्तृत चर्चा लोगों द्वारा की गई बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा ने कहा कि प्रखंड स्तर पर कुशवाहा समाज का संगठन तैयार किया जाएगा और धूमधाम से शहीद जगदेव प्रसाद जयंती समारोह मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी की जा रही है बैठक में नरेश वर्मा प्रेम वर्मा संतोष वर्मा रंजीत वर्मा हरेश वर्मा वीरेंद्र वर्मा जनार्दन वर्मा बिहारी वर्मा देवनंदन वर्मा टुनटुन वर्मा मंटू वर्मा लक्ष्मण वर्मा जेपी वर्मा विकास वर्मा विजय वर्मा कुलदीप वर्मा निरंजन महतो राजू वर्मा ईश्वर वर्मा तुलसी वर्मा समेत दर्जनों कुशवाहा समाज के सदस्य उपस्थित थे