बेंगाबाद प्रखंड के चकरदाहा में मंगलवार को पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव किया गया जिसमें बीसीओ कमलेश कुमार और बीपीओ सतीश कुमार की उपस्थित में चुनाव कराया गया । कुल 271 मतदाताओ ने मतदान किया जिसमें दीपक पाठक ने 153 मत प्राप्त किया , कोलेश्वर पांडेय ने 95 मत प्राप्त किया , राजेंद्र सिंह को 23 मत मिले । वहीं दीपक कुमार पाठक ने 58 मत से विजय प्राप्त किया । जीत की खुशी के मौके पर लोगो ने श्री पाठक को माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया । वहीं चुनाव शांतिपूर्ण माहोल में संपन्न हुआ । मौके पर मुखिया राजेश कुमार , कालिका प्रसाद सिंह , धनराज पंडित , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि द्वारिका रजक, अशोक सिंह , नरेश पाठक , दीलीप सिंह , रमेश पंडित , बासदेव दास , उदय पाठक , कुंदन पाठक , बोस पाठक सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे । वहीं जीत की खुशी के मौके पर मिठाईयां बांटा गया ।