चकरदाहा के पैक्स  अध्यक्ष  बने दीपक कुमार पाठक   

बेंगाबाद प्रखंड के चकरदाहा में मंगलवार को पैक्स   अध्यक्ष पद पर चुनाव किया गया जिसमें बीसीओ कमलेश कुमार और बीपीओ सतीश कुमार की उपस्थित में चुनाव कराया गया । कुल  271 मतदाताओ ने मतदान किया जिसमें दीपक पाठक ने 153 मत प्राप्त किया ,  कोलेश्वर पांडेय ने 95 मत प्राप्त किया , राजेंद्र सिंह को 23 मत मिले । वहीं दीपक कुमार  पाठक ने 58  मत से विजय प्राप्त किया ।  जीत की खुशी के मौके पर लोगो ने श्री पाठक को माला पहनाकर गर्म  जोशी के साथ उनका स्वागत किया ।  वहीं चुनाव शांतिपूर्ण  माहोल में संपन्न हुआ । मौके पर मुखिया राजेश कुमार , कालिका प्रसाद सिंह , धनराज पंडित , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि द्वारिका रजक, अशोक सिंह ,  नरेश पाठक , दीलीप सिंह , रमेश पंडित , बासदेव दास , उदय पाठक , कुंदन पाठक , बोस पाठक सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे  । वहीं जीत की खुशी के मौके पर मिठाईयां  बांटा गया । 

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *