बेंगाबाद। बेंगाबाद प्रखंड के महेशमुंडा में मंगलवार को गांडेय विधायक डाॅ सरफराज अहमद के प्रयास से लोगो की समस्या के निदान के लिए शिविर आयोजन किया गया । शिविर का प्रायोजक – जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल की दो अलग अलग प्रतियां आयी है उनकी समस्या का निदान , जिनके घर में मीटर नहीं लगा है उनकी समस्याओं का समाधान , उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल के भुगतान की व्यवस्था । मधवाडीह मुखिया सदीक अंसारी ने कहा इस शिविर के माध्यम से बिजली संबधित समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जायेगा। कहा शिविर लगने से आस पास गांव के लोगो को सुविधाएं मिला ।
Categories: