झरिया। पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर झमाडा के खिलाफ दिया गया एक दिवसीय धरना। जोड़ापोखर झरिया विधानसभा क्षेत्र में आये दिन कोई ना कोई कारण बता कर तीन माह से जलापूर्ति ठप करने से क्षुब्ध होकर जोड़ापोखर की जनता ने फुसबंग्ला चौक पर एक दिवसीय धरना दिया । झमाडा अधिकारियों के खिलाफ धरना पर बैठे लोग काफी आक्रोशित दिखे । अध्यक्षता किशोर कुमार ने किया । मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पानी की समस्या निदान के लिए जरूरत पड़ने पर अपनी सरकार एवं अपने विधायक के खिलाफ भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि 50 वर्षों से झरिया में एक ही परिवार के विधायक थे । झमाडा में उनका यूनियन चलता है , तो पानी की समस्या झरिया में क्यो है ?
झमाडा में ठीका के सभी कार्यों की जांच करायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक झरिया में पानी के लिए गम्भीर हैं। झमाडा एमडी एवं सम्बन्धित पदाधिकारी से कई बार वार्ता कर समस्या का हल निकाला जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि झमाडा की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार से जल्द ही वार्ता कर हल निकाला जाएगा।
अध्यक्षता कर रहे किशोर कुमार ने जिलाध्यक्ष को जनता की ओर से 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा ।
श्री कुमार ने कहा कि सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम का सरकार को पालन करते हुए पानी की सप्लाई सुनिश्चित करना होगा। झमाडा में अनुभवी अधिकारियों एवं कर्मियों को पानी सप्लाई की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। बार – बार कहा जाता है कि पाइप लाइन खराब है, नदी में शैवाल आ गया है, दामोदर नदी का जल स्तर कम हो गया है, विधुत की आपूर्ति ठप हो गयी है। यह सब को झरिया की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। झमाडा के अधिकारी अपनी कार्य शैली में सुधार नहीं लायेंगे तो और भी उग्र आंदोलन किया जायेगा। झमाडा के द्वारा तीन माह से पानी की सप्लाई बंद किया गया है तो बिल भी नहीं लेना चाहिए।
धरना में शामिल रहे मुख्य रूप से समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद जहीर उद्दीन खान , पूर्व पार्षद मनोज साव, शुभाशीष राय, जयंतो त्रिवेदी, शशिकांत पांडे , कमल मुखर्जी , मुन्ना जायसवाल,संजय पांडेय, राकेश सिंह, बिनोद पासवान,अजीज मास्टर, मुख्तार के अलावे काफी संख्या में लोगों ने धरना में शामिल होकर अपना पुरजोर विरोध जताया और एकजुटता दिखाई ।