प्रतिनिधि -पप्पू कुमार रामायण
गिरिडीह:- झारखंड राज्य जल सहिया संध जिला ईकाई गिरिडीह के कार्यकारणी समिति की बैठक डसंध के जिला अध्यक्ष दिव्या देवी की अध्यक्षता मे किरण पब्लिक स्कूल के सभागार मे सम्पन्न किया गया । बैठक मे मुख्य संरक्षक-सह-राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अशोक कुमार सिंह ने जल सहिया के बकाया मानदेय सहित 2000 प्रति माह मानदेय सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगो पर माननीय विधायक श्री सुदीव्य कुमार सोनु, विभागीय मंत्री से हुई वार्तालाप की जानकारी दिया गया। जल सहिया संध के जिला सचिव सरिता देवी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिस पर विचार विमर्श के उपंरात निर्णय लिया गया है कि यदि फरवरी माह तक संध के मांगो पर न्यायोचित कार्रवाई नही किया जाता है तो मार्च से राज्य संध के निर्णयानुसार प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक आन्दोलन आरम्भ कर दिया जायेगा। बैठक मे संध के कोषाध्यक्ष सितारा परवीन ने कोष से संबधित आय-व्यय का ब्यौरा रखा जिस पर विचार विमर्श के बाद कोष प्रतिवेदन को सम्पुष्टि की गई तथा आय व्यय रिर्पोट संध के वाटसेप ग्रुप के माध्यम से सभी सदस्यों को इसकी जानकारी देकर संध के कोष को समृद्ध बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक मे मंजु देवी पूनम पाण्डेय, संजु देवी, सीमा मरांडी जसोदा देवी रिंकू देवी रेखा मेहता विक्रम गुप्ता लक्ष्मण भैया आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-पप्पू कुमार रामायण