धनबाद। रेलवे के द्वारा धनबाद रेलवे काॅलोनी में सैकड़ों वर्षों से रह रहे गरीब,दलित,सफाईकर्मी को वहां से हटाने एवं खाली करने का नोटिस दिए जाने पर वहां के भयभीत सैकड़ों महिला,पुरुष,दलित,गरीब एवं सफाईकर्मीयों ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सह धनबाद जिला बीस-सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह से उनके निजी आवास में मुलाकात कर संबंधित विषयों की विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सह धनबाद जिला बीस-सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रेलवे हॉस्पिटल कालोनी में गरीब दलित एवं सफाईकर्मियों लगभग सैकड़ों वर्षों रह रहे हैं यह लोग उस समय से वहां रह रहे हैं,जब वहां वीरान सन्नाटा और जंगल हुआ करता था यह लोग रेलवे के साथ-साथ अस्पतालों शहरों एवं घरो में फिल्म सफाई का कार्य सर अपना जीविका चलाते थे धनबाद जैसे शहर को साफ एवं सुन्दर बनाने में अपना अहम भूमिका निभा रहे हैं इस स्थिति में रेलवे के द्वारा वहां से हटाने का नोटिस एवं खाली करने आदेश दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है। आगे उन्होंने कहा कि वहां रह रहे बहुत से लोग बीमार ग्रस्त एवं लाचार है एवं कुछ लोगों के यहां शादी समारोह का आयोजन है अचानक रेलवे के द्वारा खाली कराने की दी गई आदेश को अविलंब रोका नहीं गया तो इस असहाय गरीब लोगों के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगी।
आगे श्री सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा हॉस्पिटल कालोनी के लोगों को हटाने संबंधित विषयों पर धनबाद उपायुक्त एवं डीआरएम धनबाद से दूरभाष पर सकारात्मक वार्ता हुई एवं इस आदेश को रोकने के साथ-साथ उन लोगों को रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की, आगे उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल काॅलोनी में रह रहे लोगों ने बीस-सूत्री सदस्य मनोज कुमार हाडी के नेतृत्व में हस्ताक्षरयुक्त आवेदन धनबाद उपायुक्त एवं डीआरएम धनबाद को देकर इस पर सकारात्मक सहयोग करने की मांग की।
मौके पर संजय हरिजन,प्रकाश हाडी,बंटी हाडी,रवि हाडी,रूपेश हाडी,राजन हाडी,आकाश हाडी,उत्तम हाडी, संतोष हाडी,सन्यासी हाडी, सीता देवी,आशा देवी, सीमा देवी,बबली देवी,नूरजहां खातून सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।