धनबाद। धनबाद के वासेपुर स्थित आलम नसिंग होम में मंगलवार को डॉ विकास हाजरा व डॉ प्रेमा हाजरा सहित 5 लोगों की हाजरा क्लीनिक में आग लगने की दुर्घटना में मौत पर शोक प्रकट किया गया।
शोक सभा मे दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
डॉ मासूम आलम ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि डॉ विकास हाजरा व डॉ प्रेमा हाजरा धनबाद में जाने माने चिकित्सकों में एक थे। आग लगने से डॉ दंपत्ति की मौत मर्माहत करने वाला है। धनबाद और आसपास के क्षेत्र के लिए यह अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनके आत्मा को शांति प्रदान करें।
मौके पर डॉ मासूम आलम, डॉ मसिर आलम, डॉ ताकि आलम, डॉ संगीता शर्मा, सहित नसिंग होम के सदस्य शामिल थे।
Categories: