बलियापुर : बोर्ड मध्य विद्यालय बलियापुर में आज एक समारोह आयोजित कर इस विद्यालय के वरीय शिक्षक मुकुल चंद्र रोहिदास के सेवा निवृत्ति के बाद बिदाई दी गई। विदाई समारोह में उपस्थित सभी वक्ताओं ने मुकुल चंद्र रोहिदास के कार्यों की चर्चा की गई और उनके योगदानों को याद किया। सभी ने उन्हें शांत, ऊर्जावान, समय के पाबंद, कर्तव्य परायण, और अनुशासित व्यक्ति बताया। मौके पर मुखिया गणेश महतो,आदित्य नारायण उपाध्याय, स्वपन कुमार महतो, लेनिन महतो, धीरेन प्रमाणिक, अश्विनी घटवाल, पार्वती कुमारी, पूर्णिमा कुमारी हीरा लाल स्वर्णकार आदि मौजूद थे। साथ ही झाराप्राशिस के जिला अध्यक्ष नीलकंठ मंडल और प्रधान सचिव आदित्य प्रसाद मिर्धा, काली चरण महतो एवं बादल चंद्र रविदास ने घर जाकर उनसे भेट किया और आगे के सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी