1फरवरी 2023 को लखीमपुर खीरी नवीन प्रयाग मेला का 46वां वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा

संवाददाता तुषार शुक्ला

*लखीमपुर खीरी / नवीन प्रयाग मेला का 46वां वार्षिक उत्सव विशाल नौकुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा सम्मेलन 1फरवरी 2023 को श्रीराम चरित मानस के अखंड पाठ से शुभारम्भ होगा। उक्त महायज्ञ की जानकारी देते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार परिव्राजक पं राजेश दीक्षित ने बताया कि महायज्ञ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में परम पूज्य गुरुदेव पं श्री राम शर्मा आचार्य व परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में श्रीवेदमाता गायत्री शक्तिपीठ शारदा वैराज शारदा नगर में माघ शुक्ल एकादशी से शुभारम्भ होगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति माघ शुक्ल पूर्णिमा को भंडारे के साथ होगा। महायज्ञ के प्रथम दिन 1फरवरी 2023 को श्रीराम चरित मानस के अखंड पाठ से होगा। दूसरे दिन 2फरवरी को अखंड पाठ का समापन होगा और सायं तीन वजे मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। तीसरे दिन तीन फरवरी को शुवह आठ बजे से नोकुंडीय यज्ञशाला में देवपूजन व हवन प्रारभ होगा तथा सायं प्रवचन एवं प्रज्ञा पुराण कथा सुनाई जाएगी।चौथे दिन शुवह आठ बजे से नोकुंडीय यज्ञशाला में हवन संस्कार व कथा प्रवचन। पांचवें दिन शुवह आठ बजे से नोकुंडीय यज्ञशाला में हवन संस्कार पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ समापन होगा। महायज्ञ में पुंसवन, नामकरण, विद्यारंभ, यज्ञोपवीत, दीक्षा एवं विवाह संस्कार निशुल्क कराये जाएंगे। महायज्ञ की व्यवस्था पं उपेंद्र मिश्रा एवं जीवन कुमारी त्रिवेदी,सरोजनी मिश्रा एवं राम वर्मा आदि के द्वारा की जा रही है। महायज्ञ में बहराइच पीलीभीत हरदोई सीतापुर आदि जनपदों से गायत्री परिवार के परिजन शामिल होंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *