धौरहरा खीरी प्रभारी निरीक्षक की तेजतर्रार कार्यशैली से अपराधियों में मचा हड़कंप

संवादाता तुषार शुक्ला

लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी थाना धौरहरा में तैनात प्रभारी निरीक्षक विवेक उपध्याय ने पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी धौरहरा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विवेक उपध्याय ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा करने का काम किया है।भोली भाली जनता से मित्र पुलिस की तरह समन्वय स्थापित करना व अपराधियों से सख्ती से पेश आना विवेक उपध्याय की कार्यशैली का अभिन्न हिस्सा है।प्रभारी निरीक्षक विवेक उपध्याय के अबतक कार्यकाल के पन्ने पलटने पर निकला विवरण कुछ इस प्रकार है।कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी,गुंडा एक्ट के तहत कई को विधिक कार्रवाई के घेरे में लेना,असामाजिक तत्वों पर विधिक कार्यवाही किया जाना है।दर्जनों लोगों को 107/116 के तहत आरोपियों को पाबंद किया व 151अधिनियम के तहत लोगों को गिरफ्तार कर पाबंद कराया। वारंटियों को जेल भेजने का काम किया। बदमाशों को तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजना।आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों को जेल भेजा गया।इलाके में जुआ खिला रहे संचालकों पर शिकंजा कसने में प्रभारी निरीक्षक विवेक उपध्याय ने कामयाबी हासिल की है।कई को जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया।प्रभारी निरीक्षक विवेक उपध्याय की तेज तर्रार कार्यशैली से इलाके के अपराधियों व असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोग अपनी सारी गतिविधियों को त्याग कर जल्द ही प्रभारी निरीक्षक काकोरी के तबादले की दुआ में लगे हुए हैं।वहीं इस विषय पर बात करने पर प्रभारी निरीक्षक विवेक उपध्याय ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो सीधा मुझसे मेरे कार्यालय में आकर मिल सकती है।संपूर्ण थाना समाधान दिवस में आ रही शिकायतों को पूर्ण रूप से निराकरण कराने की कोशिश की जा रही है।हम पुलिस अधिकारियों को सरकार ने जनता की सेवा करने,समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से नियुक्त किया है।राज्यसरकार के कर्तव्यों के निर्वहन में शिथिलता कभी न बरती जाएगी न ही मातहतों को ऐसा करने दिया जाएगा।अपनी हर सफलता में अपने मातहतों का बहुत बड़ा सहयोग रहता है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *