75वी पुण्यतिथि मनाई गई जदयू जिला कार्यालय में
गया। सोमवार को नगमतिया रोड स्थित जद यू गया कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 75वीं पुण्य तिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर जद यू कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया है।जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार पूरे बिहार में बापू के द्वारा बताए गए 7 सामाजिक पाप की चर्चा करते रहते हैं जो इस प्रकार है-. सिद्धांत के बिना राजनीति,. काम के बिना धन,. विवेक के बिना सुख,. चरित्र के बिना ज्ञान,. नैतिकता के बिना व्यापार, मानवता के बिना विकास.त्याग के बिना पूजा।
आज दहेज मुक्त बिहार, खुले में शौच से मुक्ति, शराबबंदी जैसा निर्णय बापू की सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर डॉ आसिफ जफर, कुंडल वर्मा, पुष्पेंदु पुष्प, धनंजय शर्मा, कैलाश पासवान, राजेश शर्मा, शहजाद शाह, डुल सिंह, अजीत शर्मा,सुनील सिंह, बॉबी खान, अमीन खान, कफील अहमद मिताम्बरा लोहड़े, वीना देवी, मो0 दानिश अहमद अमजद खान, सहित पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहें।