एसएसबी जवानों को मानसिक बीमारियों से बचने के बताए गए मूल मंत्र

70वीं एसएसबी वाहिनी मझरा फार्म में बुधवार को आयोजित हुआ मानसिक परामर्श सत्र

संवादाता तुषार शुक्ला

लखीमपुर खीरी। एसएसबी की 70 वीं वाहिनी मजरा फार्म में बुधवार को मानसिक परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा मानसिक बीमारियों से ग्रस्त एसएसबी जवानों की काउंसलिंग की गई।मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में तैनात नैदानिक मनोवैज्ञानिक स्तुति कक्कड़ द्वारा मानसिक बीमारियों से ग्रस्त एसएसबी के जवानों की काउंसलिंग की गई और इस दौरान उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी समस्याएं कभी-कभी बड़ी मानसिक बीमारियों की वजह बन सकती हैं। ऐसे में तनाव को दूर रखना बेहद जरूरी है। अपने मन को स्वस्थ रखकर शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। उनके द्वारा एसएसबी के जवानों से उनकी समस्याओं पर बात की गई और उनके सवालों के जवाब भी दिए गए। साथ ही उन्होंने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जवानों को तनाव से दूर रखने के लिए मानसिक परामर्श सत्र का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य एसएसबी के जवानों को तनाव से दूर रखना और मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूक करना है।इस दौरान साईक्रेटिक सोशल वर्कर ने जवानों को मानसिक बीमारियों पर बताते ने कहा कि वर्तमान समय में नशा मानसिक बीमारियों की प्रमुख वजह बनता जा रहा है। ऐसे में सभी को नशे की आदत से दूर रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि तनाव को दूर रखने के लिए आपको उन गतिविधियों में भाग लेना चाहिए जो आपके मन को अच्छी लगती हैं। आप शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर भी तनाव को कुछ हद तक खुद से दूर रख सकते हैं। इस दौरान काउंसलर देव नन्दन श्रीवास्तव द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे मे बताया गया कि जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल मे प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 08 बजे से 02 बजे तक ओपीड़ी संचालित की जाती है जिसमे जवान किसी भी दिन आकर अपना इलाज करवा के परामर्श एवं काउंसलिंग ली जा सकती है। एसएसबी की 17 वी वाहिनी के सहायक कमांडेंट चिकित्सा डॉ. हिमांशु डबास द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को मानसिक बीमारियों से ग्रस्त जवानों की पूर्व की गतिविधियों और काउंसलिंग से भी अवगत कराया गया। इस दौरान साइकेट्रिक नर्स विवेक मित्तल भी मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *