धनबाद। धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बाल्मीकि महापंचायत का एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज कुमार बाल्मीकि ने की व संचालन प्रदेश महामंत्री गंगा बाल्मीकि ने किया। धरने में काफी संख्या में बाल्मीकि समाज के सम्मानित सदस्य व महिलाएं शामिल थी। धरने में जोरदार नारेबाजी के साथ झारखंड सरकार से जाति प्रमाण पत्र की मांग करते हुए वक्ताओं ने अपने विचार रखें।
प्रदेश महामंत्री गंगा बाल्मीकि ने संबोधित करते हुए कहा कि बाल्मीकि समाज कई वर्षों से झारखंड में निवास कर रही है लेकिन अभी तक जितनी भी सरकारें आई वाल्मीकि समाज को उनके हक से वंचित रखती रही है जाति प्रमाण पत्र के अभाव में समाज के बच्चों का शैक्षणिक राजनीतिक सामाजिक व्यवसायिक उत्थान नहीं हो पा रहा है। हम लोग शांति तरीके से धरना प्रदर्शन के माध्यम से पूरे प्रदेश के सभी जिलों के मुख्यालय में धरना देंगे और अंत में प्रदेश की राजधानी में राजभवन के समक्ष धरना देकर अपनी बात सरकार तक पहुंचाएंगे फिर भी सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो हम लोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वाल्मीकि महापंचायत की मांगों का समर्थन पूर्व मेयर धनबाद नगर निगम चंद्रशेखर अग्रवाल वह धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी किया व धरने को संबोधित भी किया।
धरने को संबोधित करने वालों में धर्म बाल्मीकि, हनुमान बाल्मीकि, बजरंग बाल्मीकि, लाला बाल्मीकि, अजय
बाल्मीकि, किशन कुमार, अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, राहुल वाल्मीकि, नरेश राम, राजू बाल्मीकि, मोती बाल्मीकि, सुभाष बाल्मीकि शामिल थे।
धरना से पूर्व डीआरएम चौक पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर वहां से अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए धरना स्थल रणधीर वर्मा चौक तक पैदल यात्रा करते हुए सभा में तब्दील किया गयाl
एक दिवसीय धरना में चित्रा लाल, विनोद वाल्मीकि, शंकर बाल्मीकि, मुन्ना बाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, गोविंदा वाल्मीकि, लक्ष्मण लाल, विश्व बाल्मीकि, गूगल बाल्मीकि, विजय कुमार, चारण कुमार, जुगल बाल्मीकि, भगत बाल्मीकि, जुगल कांगड़ा गिरधारी लाल, प्रेम राज, रवि बाल्मीकि, गोपाल बाल्मीकि, घनश्याम वाल्मीकि , राधेश्याम वाल्मीकि, चंदन बाल्मीकि आदि सहित सैकड़ों बाल्मीकि समाज के लोग शामिल थे।