निचितपुर। निचितपुर के रंगुनी पंचायत के मल्लाह बस्ती के देवी मंदिर परिसर में मल्लाह बस्ती के ग्रामीणों ने बैठक कर मल्लाह बस्ती में डीप बोरिंग कर पानी सप्लाई करने के कारण मल्लाह बस्ती में चापानल बंद होने पर आक्रोश जताया।
वही ग्रामीणों ने तीन डीप बोरिंग कर पानी सप्लाई करने वालो से डीप बोरिंग बंद करने की मांग रखी।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत प्रसाद ने बताया कि मल्लाह बस्ती में डीप बोरिंग कर पानी सप्लाई करने के कारण लोगों के घरों का चापानल बंद हो गया है। गर्मी आने वाला है और ऐसे में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।
रंजीत प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों के मांग के बाद भी डीप बोरिंग संचालक पानी बेचना बंद नही करता है तो ग्रामीण सामूहिक रूप से कानूनी कार्यवाई के लिए पहल करेगा। जिसकी पूरी जबाबदेही डीप बोरिंग संचालक की होगी।
ग्रामीणों का कहना है कि मल्लाह बस्ती में तीन डीप बोरिंग कर आसपास के क्षेत्र ईस्ट बसूरिया, निछानी, इंदिरा चौक , धोबिकुल्ही, कोलडम्प सेक्टर 1 आदि में पानी बेचने का काम करता है। जिसके कारण घरों का चापानल सुख गया है। घर की बहन बेटी को बाहर से पानी के लिए भटकना पड़ता है। जबकि गर्मी का मौसम में लानी की किल्लत और भीषण हो जाएगा।
बैठक में रंजीत प्रसाद, गोपी निषाद, संजय निषाद, बबलू निषाद, रमेश निषाद, शंकर कुमार आदि शामिल थे।