धनबाद। धनबाद में आगामी 4 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के 51 वां स्थापना दिवस मनाने को लेकर झामुमो के वरिष्ठ नेता रतिलाल टुड्डू ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल मे झामुमो का स्थापना दिवस को धूमधाम से नही मनाया गया। झामुमो के 51 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमे गुरुजी के साथ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भाग लेंगे। हजारो की संख्या में झामुमो समर्थक इसका गवाह बनेगा।
रतिलाल टुड्डू ने कहा कि 1973 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना हुआ और अपने स्थापना काल से जल जंगल जमीन को लेकर हमारी लड़ाई आज भी जारी है। गरीबों, शोषितों, वंचितों के लिए झामुमो ने अपनी जमीनी लड़ाई लड़ी है आज भी झामुमो के नेतृत्व में झारखंड में जल जंगल जमीन के सुरक्षा संवर्धन को लेकर कार्य हो रहा है।
आगामी 4 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार के साथ जन सम्पर्क भी किया जा रहा है। स्थापना दिवस कार्यक्रम में हजारो समर्थक भाग लेंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संबोधन का लाभ मिलेगा।
रतिलाल टुड्डू ने झामुमो कार्यक्रताओं से अपील किया कि 51 वां सघपन दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए जीजान से कार्य करें।