बेरमो संवाददाता /राजेश मिश्रा
बेरमो। बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के फुसरो निवासी भारत टी वी के वरिष्ठ पत्रकार राजा की 28 जनवरी को सड़क दुर्घटना मे घायल हो गए इनकी सूचना जैसे ही गिरिडीह 16वीं लोकसभा सांसद माननीय रविंद्र कुमार पांडे जी को हुई उन्होंने वैसे ही जाकर पत्रकार से मिले और उनका हाल-चाल जाना तथा जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की इस दौरान उनके साथ फुसरों नगर के निर्वात मान मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह साथ में उपस्थित थे
Categories: