संवाददाता तुषार शुक्ला
खीरी। अलीगंज खीरी ब्लाक बांकेगंज के ग्राम पंचायत तेंदुआ का मुख्य रास्ता होने के चलते अधिकतर लोग इसी रास्ते से आते जाते हैं। खास बात तो यह है कि, बरसात के दिनों में इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता हैं। राहगीर व गांव वालो का कहना है कि लोग मोटरसाइकिल से लोग गिरते-गिरते बच जाते है और कई लोग गिर चुके और चुके हैं बरसात के दिनों में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ जाता है। स्कूल के चलते छोटे छोटे बच्चे कीचड़ में गिरजाते व राहगीर का मुख्य मार्ग है किसी मार्ग द्वारा आते जाते हैं। बरसात के दिनों में इस प्रकार भर जाता है मार्ग पर पानी व कीचड़
Categories: