धनबाद। बीसीसीएल, ईजे एरिया,भौरा के विभिन्न कोलियरी के बंद होने के कारण और कोलियरी खदानों के सील करने के खिलाफ संयुक्त मोर्चा की ओर से भौरा दक्षिण -35 नंबर खदान, पावर हाउस, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, भौरा नॉर्थ 23/8 खदान, 29/30 खदान, 7b खदान सभा कर मजदूरों को एकजुट किया गया और तय किया गया की दिनांक 3 फरवरी को इजे एरिया कार्यालय के समक्ष बिक्षोभ सभा किया जाएगा। मजदूरों कि मांग है कि ईजे एरिया के अंतर्गत बंद कि गयी खदान तो चालू हो। इसके साथ साथ नए खदान को भी खोला जाए ताकि हम तमाम मजदूर जो है अपने श्रम शक्ति का इस्तेमाल करें और राष्ट्रीय उत्पादन में हमारी प्रमुख भूमिका रहे इसका उपयोग प्रबंधन के द्वारा लेनी चाहिए लेकिन प्रबंधन की अविज्ञानिक सोच, कार्यशैली करने से भाग रहे हैं जबकि महाप्रबंधक हो, एजेंट हो, प्रोजेक्ट अफसर हो, यह सारे उत्पादन के मुख स्रोत बीसीसीएल के हैं इसीलिए यह सारे लोग अपनी जिम्मेवारी से मुक्त अपने आप ही हो गए हैं और मजदूरों के कार्य क्षेत्र को समाप्त कर दिया है। इसीलिए पिछले दिनों भी प्रबंधन ने कहा था कि नए खदान खोलेंगे लेकिन इससे वे भाग रहे,जो चिंतनीय हैं उत्पादन के लिए मजदूर के लिए और समाज के लिए और देश हित के लिए आउटसोर्सिंग जो हमारी जमीन भी बर्बाद करती हैं आर्टिफिशियल पहाड़ बनाते हैं और कोयला उत्पादन करते हैं उसमें कांट्रेक्टर और प्रबंधन के मिलीभगत से कोयला उद्योग भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर रही है जिसके कारण ही कई घटनाएं धनबाद जिले में हो रही है जिला प्रशासन या स्थानीय प्रशासन इस पर रोक लगाने में अक्षम है जो दुखद है मजदूर वर्ग ऐसा महसूस करते हैं संयुक्त मोर्चा के मुख्य नेता वरिष्ठ साथी एके शाही जी, बीसीकेयू के संयूक्त सचिव शिव बालक पासवान, जेएस के भुनेश्वर रवानी धनंजय सिंह,आनंद रवानी,आर सी एम से के शिवबली पासवान, मोतीलाल हेमब्रम,प्रदीप आचार्य।